Pathaan: लोगों में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म `पठान` (Pathaan) को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. हालांकि, आज ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि फिल्म की टिकट 2400 रुपये में भी बिक रही है. जानें पूरी डिटेल
Pathaan Tickets Price: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) का जादू रिलीज से पहले ही फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. 4 साल के बाद किंग खान बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. ऐसे में उनके चाहने वाले ‘पठान’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शाहरुख के फैंस इस कदर एक्टर के लिए दीवाने हैं कि उन्हें देखने के लिए किसी भी कीमत पर फिल्म की टिकट खरीदने के लिए तैयार हैं. आपको बता दें कि पठान की एडवांस बुकिंग 20 जनवरी से शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में फिल्म की टिकट के रेट्स की परवाह न करते हुए फैंस धड़ाधड़ बुकिंग कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ की एक टिकट 2 हजार, 2200 और 2400 रुपये में बिक रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुग्राम में ‘पठान’ (Pathaan) की इतनी मंहगी टिकट होने के बाद एंबियंस मॉल में फिल्म के सभी शोज हाउसफुल हैं. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग इस फिल्म को लेकर कितने एक्साइटेड हैं. अगर यही आलम रहा तो एक बार फिर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) बॉक्स ऑफिस पर राज कर सकते हैं.
गुरुग्राम ही नहीं दिल्ली में भी ‘पठान’ की एक टिकट 2100 रुपये में बिक रही है. इतना ही नहीं कुछ सिनेमाघरों ने सुबह के शोज की एक-एक टिकट 1 हजार रुपये में भी बेची है. हालांकि, महंगी टिकटों के बाद भी फिल्म की एडवांस बुकिंग ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख और दीपिका की फिल्म के तेलुगु और हिंदी वर्जन की टिकट्स सबसे ज्यादा बिकी हैं. बताया जा रहा है कि एडवांस बुकिंग से ही पठान ने करीब 14.66 करोड़ का कारोबार कर लिया है. खैर, अब फिल्म की किस्मत में क्या लिखा है ये दो दिन बाद पता चल ही जाएगा, क्योंकि ये फिल्म 25 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज किया जा रहा है. शाहरुख (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के अलावा फिल्म में जॉन अब्राहम (John Abraham) और डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadiya) भी अहम किरदार में हैं.