कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने 28 मार्च से पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। इस दौरान सभी मॉल्स रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को ऑनलाइन मीटिंग कर सभी जिलों के कलेक्टर को इसके निर्देश दिए। यह फैसला भीड़ को एक जगह इकट्ठा होने से रोकने और संक्रमण की रफ्तार कम करने के लिए लिया गया है।
मीटिंग के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन लगाने का उनका इरादा नहीं है, लेकिन राज्य में जिस तरह से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, इससे हम उसी रास्ते पर जा रहे हैं। उन्होंने सभी कलेक्टरों से कहा कि वे अस्पतालों में बेड, दवा और मेडिकल फैसिलिटी का पर्याप्त इंतजाम करें।
Facebook Comments Box