पीएम ने कहा कि बांग्लादेश की आजादी के लिए संघर्ष में शामिल होना, मेरे जीवन के भी पहले आंदोलनों में से एक था. मेरी उम्र 20-22 साल रही होगी जब मैंने और मेरे कई साथियों ने बांग्लादेश के लोगों की आजादी के लिए सत्याग्रह किया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ढाका में बांग्लादेश की आजादी के 50वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. मोदी दो दिवसीय दौरे पर आज सुबह ही बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंचे हैं. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि ये एक सुखद संयोग है कि बांग्लादेश के आजादी के 50 वर्ष और भारत की आजादी के 75 वर्ष का पड़ाव, एक साथ ही आया है. हम दोनों ही देशों के लिए, 21वीं सदी में अगले 25 वर्षों की यात्रा बहुत ही महत्वपूर्ण है.
Facebook Comments Box