मुंबई में कोविड हॉस्पिटल में आग:14 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका, CM उद्धव मौके पर पहुंचे; मौत का आंकड़ा 10 हुआ

0
34

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

मुंबई के भांडुप इलाके में एक मॉल की तीसरी मंजिल पर बने कोविड हॉस्पिटल में बुधवार रात करीब 12 बजे आग लग गई। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, हॉस्पिटल में भर्ती 70 मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया। इन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने पहुंची। 14 घंटे की मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है। वहीं, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी मौके पर पहुंचे हैं।

मरने वाले लोग वेंटिलेटर पर थे : उद्धव
मौके पर पहुंचे उद्धव ने कहा कि अगर इसमें किसी की अनदेखी होगी, तो कार्रवाई जरूर होगी। जिनकी मौत हुई है, उनके परिवारों से मैं क्षमा मांगता हूं। फायर ब्रिगेड ने अच्छा काम किया। कुछ लोग जो वेंटिलेटर पर थे, उन्हें हम नहीं बचा पाए। अस्पताल के नीचे जो ऑफिस या दुकान थी, वहां आग लगी और फैल गई।

Facebook Comments Box