बंगाल: दीदी ने पीएम मोदी को कहा ‘झूठा’, यूपी से तिलकधारी गुंडे बुलाने का लगाया आरोप

0
39

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को विष्णुपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा पर जमकर निशाना साधा। ममता ने पीएम मोदी को ‘झूठा’ बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा ‘झूठा’ कहीं नही देखा। यही नहीं, ममता ने यह भी कहा कि भाजपा बंगाल में यूपी से ‘तिलकधारी गुंडे’ बुला रही है।

मैंने पीएम मोदी जैसा झूठा नहीं देखा
रैली के दौरान ममता ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री की कुर्सी का बहुत सम्मान करती थी, मुझे नहीं पता था कि वह ऐसे हैं। मैंने पीएम मोदी जैसा झूठा नहीं देखा। यह कहते हुए अफसोस हो रहा है कि नरेंद्र मोदी झूठ बोलते हैं। कौन हैं गुंडे? आज भाजपा की प्रताड़ना के कारण यूपी में आईपीएस अधिकारी अपनी नौकरी छोड़ रहे हैं।’

Facebook Comments Box