Holi 2021: कोरोना संक्रमण (COVID-19 pandemic) फिर से मुंह उठाने लगा है और आलम ये है कि इस महामारी की चपेट में फिर से हमारे तीज-त्योहार भी आ रहे हैं. कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों ने लॉकडाउन (Lockdown) और नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) जैसे सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. त्योहारों और सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है. इस कड़ी में मुम्बई महानगरपालिका (BMC) ने भी सार्वजनिक स्थानों और निजी स्थानों पर होली (Holi 2021) के आयोजनों पर रोक लगा दी है.
बीएमसी (BMC) ने एक आदेश में कहा है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सार्वजनिक और निजी स्थानों पर होली खेलने (Holi Festival) की अनुमति नहीं होगी.
बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने साफ कहा है कि नियमों को नहीं मानने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Facebook Comments Box