मुंबई : जन्मदिन के एक कार्यक्रम के दौरान सुरेश खटकाले महाराष्ट्र बन्धु न्यूज़ के उप संपादक ने तलवार से अपने जन्मदिन का केक काटने पर हुई आर्म एक्ट के तहत करवाई, की पुलिस ने सार्वजनिक रूप से तलवार से केक काटने पर गिरफ्तार कर लिया,
कफ परेड पुलिस निरीक्षक स्वपनिल पाटिल ने शनिवार को यह जानकारी दी सम्पादक श्री इलियास खान को जानकारी दी।
कफ परेड पुलिस ने 9दिसंबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें सुरेश खटकाले तलवार से अपने जन्मदिन का केक काट रहे थे,
इसके बाद कफ परेड पुलिस ने इसकी जांच की और शस्त्र अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के 4, 25 arm act 37, 135 maharshtra police act प्के तहत अपराध दर्ज किए, पुलिस जांच दल ने विभिन्न सूचनाओं पर काम किया और शनिवार को गिरफ्तार किया,
बन्धु न्यूज़ आप लोगो से अनुरोध करता है कि इस प्रकार कि हरकत कोई न करें, और भविष्य में ऐसी हरकत किसी से न हो, इस प्रकार के कार्य पर सख्त करवाई कि जाएगी,