Breaking news दिल्ली नगर नगर निगम के चुनावों में आम आदमी पार्टी 119 सीटें जीत चुकी हैं. राज्य में सत्तारूढ़ ‘आप’ इस समय 14 सीटों पर आगे चल रही है.

0
48

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, आम आदमी पार्टी फिलहाल 133 सीटों पर बढ़त है.

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली में पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न मना रहे हैं.

दूसरी तरफ़ एमसीडी में सत्तारूढ़ बीजेपी केवल 104 सीटों पर आगे है जिसमें 96 सीटें वो जीत चुकी है जबकि 8 सीटों पर वो आगे चल रही है.

कांग्रेस तीसरे नंबर पर है. वो सात सीटें जीत चुकी हैं जबकि दो सीटों पर वो आगे चल रही है.अन्य उम्मीदवार दो सीटों पर जीत चुकी है जबकि दो सीटों पर आगे है.

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “नगर निगम चुनाव में हमने मुद्दों पर चुनाव लड़ा है और ‘आप’ के झूठ-भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया. चुनाव के नतीजे कुछ भी हो सकते हैं. मैं कह सकता हूं कि अभी अंतिम नतीजे आना बाकी है लेकिन भाजपा को बहुमत मिलने की उम्मीद है.”

Facebook Comments Box