मध्यप्रदेश : श्योपुर के एक होटल में खाना बनाते समय होटल में लगे गैस सिलेंडर में आग लग गई, इससे होटल में काम कर रहे कर्मचारी और होटल मालिक का बेटा गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना रविवार देर रात 9:30 बजे की है।
बताया गया है कि, होटल पर खाना बनाने का काम कर रहा नदीम पुत्र फहीमुद्दीन खान, निवासी गांधीनगर श्योपुर, रोजाना की तरह होटल पर खाना बना रहा था, इसी दौरान गैस लीकेज होने की वजह से सिलेंडर में लगे पाइप में आग लग गई। इसकी चपेट में नदीम आ गया।
उसे बचाने के लिए होटल मालिक का बेटा गौरव पुत्र सुरेश प्रजापति, उम्र 15 वर्ष, निवासी फक्कड़ चौराहा वहां पहुंचा, तो वह भी आग से झुलस गया, दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी लल्लन पांडे का कहना है कि, होटल पर खाना बनाते समय 2 लोग आग से झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।