बाबा रामदेव ने शनिवार को पुणे के योग शिविर में कहा कि महिलाएं साड़ी और सलवार-सूट में भी अच्छी लगती हैं। मेरी तरह कुछ ना भी पहनें तो भी अच्छी लगती हैं। रामदेव के साथ मंच पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता भी मौजूद थीं। बाबा रामदेव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
उनके खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए दिए गए फिर रविवार को कोलाबा पुलिस थाने में दक्षिण मुंबई जिले की महिला कांग्रेस अध्यक्ष पूनम कनौजिया नेतृत्व में रामदेव बाबा के खिलाफ महिलाएं और प्रतिष्ठा सम्मान क्षति वितरण की शिकायत हेतु पत्र दिया गया रामदेव बाबा ने भी किया महिलाओं के प्रति गलत और अपमानजनक बयान की निंदा की।

इस पर मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष अनीशा बागुल के नेतृत्व में महिलाओं के बारे में एक कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अपनी पत्नी अमृता फडणवीस के सामने उपस्थित महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में भारी रोष व्यक्त करते हुए पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई.
वीडियो में वे कह रहे हैं- बहुत बदनसीब हैं आप। सामने के लोगों को साड़ी पहनने का मौका मिल गया, पीछे वालों को मिला ही नहीं। आप साड़ी पहन के भी अच्छी लगती हैं, सलवार-सूट में भी अमृता जी की तरह अच्छी लगती हैं और मेरी तरह कोई ना भी पहने तो भी अच्छी लगती हैं। अब तो लोग लोक लज्जा के लिए पहन लेते हैं। बच्चों को कौन कपड़े पहनाता है। पहले हम तो आठ-दस साल तक तो ऐसे ही नंगे घूमते रहते थे। ये तो अब जाकर पांच-लेयर बच्चों के कपड़ों पर आई है।