एंटीलिया केस में विवादों में घिरे मुंबई पुलिस के असिस्टेंट इंस्पेक्टर सचिन वझे मामले में अभिनेत्री कंगना रनोट भी मैदान में आ गई हैं। उन्होंने वझे के पक्ष में सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहा कि मामले की ठीक से जांच हो जाए तो महाराष्ट्र सरकार गिर जाएगी।
कंगना ने पोस्ट किया- मेरे एक्स-रे यहां बड़ी साजिश का पता लगा सकते हैं, शिवसेना की ओर से सत्ता में आने के बाद उन्हें (वझे को) सस्पेंड कर दिया गया था फिर उन्हें वापस ले लिया। अगर ठीक से जांच की गई तो न केवल छिपे हुए कंकाल बाहर निकल आएंगे, बल्कि महाराष्ट्र सरकार भी गिर जाएगी, मैं 200 और प्राथमिकी दर्ज कर सकती हूं, इसे लाएं। जय हिंद।
Facebook Comments Box