मुंबई: कैलाश राजपूत एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सप्लायर है। जिसके खिलाफ लुक-आउट नोटिस जारी किया था NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने
मुंबई: दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से जुड़े ड्रग केस को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। ड्रग केस में जिस मोस्ट वांटेड ड्रग सप्लायर का नाम आया था मुंबई पुलिस को उनके लोकेशन का पता चल गया है। अब मुंबई पुलिस ने कैलाश राजपूत (Kailash Rajput) उर्फ KR को भारत ले आने की कवायत शुरू कर दी है। मिली जानकरी के अनुसार, मुंबई पुलिस को भारत से फरार इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट के सरगना की पुख्ता जानकारी मिली है। यह फ़िलहाल यूके में छुपकर बैठा है।
पुलिस सूत्रों ने इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कैलाश राजपूत उर्फ KR को भारत लाना चाहती है और उन्होंने यूके की एजेंसियों के साथ शेयर किया गया है। इस पर कार्यवाही करते हुए मोस्ट वांटेड कैलाश राजपूत का पासपोर्ट यूके की एजंसियों ने जब्त कर लिया है। बता दें, इस पूरे मामले में पुलिस ने फरवरी 2018 में अंबोली पुलिस टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था और ₹2.73 करोड़ मूल्य की 13.5 किलोग्राम पार्टी ड्रग्स जब्त की थी। दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद कैलाश राजपूत का नाम मुख्य आरोपी के तौर पर सामने आया था।
दरअसल, कैलाश राजपूत एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सप्लायर है। जिसके खिलाफ लुक-आउट नोटिस जारी किया जा चुका है। साल 2014 से जमानत पर रिहा होने के बाद से वह दुबई में था. हालांकि, अब वह ब्रिटेन में पाया गया है।
गौरतलब है कि कैलाश राजपूत को डी कंपनी में अनीस इब्राहिम का राइट हैंड माना जाता है, जो डी-कंपनी के इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट का ओपरेशनल इंचार्ज है. कैलाश राजपूत वही है, जिसका नाम सुशांत सिंह राजपूत के मामले में ड्रग्स सप्लाई सिंडिकेट में भी आ चुका है. बताया जा रहा है कि कैलाश राजपूत उर्फ केआर को भारत लाने के लिए प्रत्यर्पण कार्यवाही शुरू करने के लिए सीबीआई विदेश मंत्रालय के साथ समन्वय करेगी.
जवारी 2021 NCB की गिरफ्त में आए ड्रग्स डीलर आरिफ भुजवाला के तार भगोड़ा घोषित अंडरवर्ल्ड डॉन अनिस इब्राहिम के खास कैलाश राजपूत से जुड़े हैं. एनसीबी के सामने यह बात शुरुआती जांच के बाद सामने आई थी, एनसीबी ने आरिफ भुजवाला को महाराष्ट्र के रायगढ़ से गिरफ्तार किया था.
भुजवाला के तार राजपूत से जुड़े होने के बाद राजपूत की तलाश एनसीबी महाराष्ट्र पुलिस, दिल्ली पुलिस, एनसीबी समेत कई जांच एजेंसियों को थी. राजपूत अनीस इब्राहिम के साथ मिलकर यूएई, ब्रिटेन और जर्मनी में ड्रग्स का व्यापार करता है. राजपूत साल 2014 में भारत छोड़कर भाग गया था.