720 ग्राम ड्रग्स के साथ 7 गिरफ्तार..

0
49

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

ग्वालियर पुलिस का बड़ी सफलता मिली है। क्राइम ब्रांच मुरार थाना पुलिस ने MDMA (मेथामफेटामाइन) ड्रग्स पकड़ी है। पुलिस ने एक महिला सहित 7 ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 36 लाख रुपए की 720 ग्राम MDMA जब्त की है। इसके अलावा दो कट्‌टे, कारतूस व बाइक भी मिली हैं। ग्वालियर में यह पहला मौका है जब यह ड्रग्स पकड़ी गई है। इस ड्रग्स को हाई प्रोफाइल पार्टी की ड्रग्स माना जाता है।

यह ड्रग्स मुम्बई-गोवा की रेव पार्टी में ज्यादातर उपयोग होती है। हाल ही में फिल्म अभिनेता शारुख खान का बेटा भी इसी ड्रग्स केस में चर्चित रहा था। पकड़े गए ड्रग्स तस्करों ने बताया है कि यह माल वह चिरगांव चुंगी झांसी उत्तर प्रदेश से लेकर आए हैं। अब पुलिस पकड़े गए तस्करों से डिटेल में पूछताछ कर रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी ने बताया कि एक सूचना मिली थी कि ग्वालियर, दतिया व उत्तर प्रदेश के ड्रग्स तस्करों की एक टीम बड़ी डील करने के लिए उपनगर मुरार के सीपी कॉलोनी लाल साहब की बगीची में आने वाले हैं। इस पर मुरार थाना और क्राइम ब्रांच की ज्वाइंट टीम बनाकर ऑपरेशन ड्रग्स चलाया गया। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने घेराबंदी की तो लाल साहब की बगीची में एक महिला, 6 पुरुष खड़े दिखाई दिए। जैसे ही पुलिस की हलचल वहां बड़ी तो सभी लोग बाइक पर सवार होकर भागने लगे,

लेकिन पहले से मुश्तैद पुलिस ने सभी को घेराबंदी कर पकड़ने मंे सफलता पाई। पकड़े गए लोगों की तलाशी ली गई तो पुलिस के अफसर भी दंग रह गए। पकड़ी गई महिला के पिंक कलर के बैग से एक थैली निकली जब उसके बारे में पूछा गया तो तस्करों ने बताया कि यह MDMA ड्रग्स है। साथ ही बताया कि यह ड्रग्स आमतौर पर ग्वालियर या अंचल के अन्य शहरों में सप्लाई नहीं होती थी।

ड्रग्स पकड़ने के बाद मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक सांघी

इसके बाद पुलिस ने अन्य लोगों की तलाशी ली तो करीब 720 ग्राम MDMA ड्रग्स के साथ दो कट्‌टे, 7 कारतूस व दो बाइक बरामद हुई हैं। इसके बाद पुलिस ने ड्रग्स जब्त करने की कार्रवाई सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर मुरार थाना लाया गया है। सभी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह पकड़े गए
– पुलिस द्वारा पकड़े गए ड्रग्स तस्करों की पहचान सोनम राजपूत (30) पत्नी सतेन्द्र राजपूत निवासी भांडेर रोड दतिया, सुरेन्द्र दांगी निवाी उन्नाव रोड दतिया, मोहित तिवारी उन्नाव रोड दतिया, ह्रदेश कुशवाह निवासी दतिया, ओमप्रकाश बाथम निवासी रमटापुरा ग्वालियर, सुनील परिहार निवासी गोरमी भिंड, मुकेश दांगी दतिया के रूप में हुई है, जबकि इनका एक साथ मनीष मिश्रा पुत्र बृजकिशोर मिश्रा चिरगांव चुंगी झांसी यूपी अभी नहीं पकड़ा गया है।

झांसी उत्तर प्रदेश से लेकर आए थे ड्रग्स
– जब पुलिस ने इसने पूछताछ की है तो इनका कहना है कि यह पहली बार ग्वालियर में यह MDMA ड्रग्स लेकर आए हैं। यह माल इन्होंने झांसी उत्तर प्रदेश के चिरगांव में चुंगी निवासी मनीष मिश्रा से खरीदा है। भारतीय बाजार में इस ड्रग्स की कीमत 36 लाख रुपए बताई जा रही है, लेकिन अन्तरराष्ट्रीय बाजार में करोडों में यह ड्रग्स बिकती है।
पुलिस से बचने के लिए महिला को रखते थे साथ पकड़े गए गिरोह ने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि गिरोह मंे एक महिला साथी को रखने का कारण पुलिस को चकमा देना होता था। पकड़ी गई सोनम राजपूत ड्रग्स माफिया झांसी उत्तर प्रदेश निवासी मनीष मिश्रा की खास है। यह वहीं उसके साथ रहती है। जब भी ड्रग्स की कोई बड़ी खेप आती थी तो यह साथ रहती थी। जिससे पुलिस को संदेह न हो।

Facebook Comments Box