10 रुपए की चाय ने पकड़ाई 4 करोड़ की चोरी इस एक गलती के चलते पकड़ा गया पूरा गैंग

0
32

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दिल्ली के पहाड़गज इलाके में पिछले दिनों हुई 4 करोड़ रुपए की चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। बुधवार को कुरियर कंपनी से चार करोड़ रुपये के आभूषण चोरी मामले में शामिल चारों आरोपियों को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है। इस चोरी का खुलासा बेहद ही फिल्मी है। लेकिन एक चोर की चाय पीने की तलब ने उनका भंडाफोड़ दिया। चाय के पैसे देने के लिए चोरों को पेटीएम करना भारी पड़ गया।

पुलिस की वर्दी में करने गए थे चोरी
31 अगस्त बुधवार को सुबह करीब 4 बजे चार बदमाशों ने पहाड़गंज की तंग गलियों में लूट की इस वारदात को अंजाम दिया था। कुरियर कंपनी के दो कर्मचारी जगदीश और सोमवीर करोडों के गहने लेकर चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए थे। दोनों कर्मचारी जैसे ही दफ्तर से निकलकर गली में पहुंचे। दोनों को चार बदमाशों ने घेर लिया। इनमें से एक बदमाश पुलिस की वर्दी में था।

आखों में झोंकी मिर्च
इन बदमाशों ने जांच के नाम पर कर्मचारियों को रोका और आंखों में लाल मिर्च का पाउडर झोंक आभूषण वाला बैग छीन कर फरार हो गए। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने लूट वाली जगह के आसपास के करीब 200 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगालने शुरू कर दिए। पुलिस ने 1 हफ्ते पहले से फुटेज की जांच शुरू की तो पता लगा कि आरोपी इस इलाके की एक हफ्ते से ही रेकी कर रहे थे।

चोर को चाय की तलब पड़ी महंगी
इस जांच के दौरान ही एक आरोपी पहाड़गंज में सड़क किनारे चाय पीते हुए दिख गया। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज में आरोपी पास में खड़े एक टैक्सी चालक से पैसे लेते दिखा। पुलिस ने कैब के नंबर के जरिए चालक के बारे में पता किया। टैक्‍सी चालक से पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी ने उसे 100 रुपये पेटीएम किए थे और बदले में नगदी ली थी।

पेटीएम करना पड़ा भारी
लेकिन चोर की एक गलती ने उनका पूरा प्लान चौपट कर दिया। चाय पीने आए चोर के पास कैश नहीं था। जिसके बाद चोर ने कैश के लिए एक कैब ड्राइवर को पेटीएम किया। जिससे उनसे 100 रुपए लिए थे। जिसके बाद पुलिस पेटीएम ऑफिसपहुंची, जहां से एक आरोपी का नंबर मिला। पता चला कि वो आरोपी दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला है।

जयपुर के फ्लैट में मिले चोर
पुलिस टीम ने तुरंत नजफगढ़ में छापेमारी की। लेकिन वह फरार हो चुका था। मोबाइल नंबर को सर्विलांस करने पर चोरों की लोकेशन जयपुर दिखी। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को ट्रैक किया। पता चला कि आरोपी जयपुर में एक फ्लैट में छुपे हुए हैं। पुलिस बदमाशों को लेकर दिल्ली आई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बदमाशों के पास से गहने बरामद कर लिए है।

Facebook Comments Box