छिप कर महिलाओं के वीडियो बनाने के आरोप में तीन गिरफ्तार

0
26

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

एक सितंबर (भाषा) मुंबई के उपनगरीय इलाके सेवरी में झुग्गियों में रहने वाली महिलाओं के घरों में खिड़की और दरवाजे की दरार या टिन की दीवारों से झांक कर महिलाओं के वीडियो बनाने के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने 2019 और 2020 में यह कृत्य किये और रविवार को दो व्यक्तियों के बीच झड़प के दौरान इसका खुलासा हुआ।

अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में, सेवरी के बोटहार्ट रोड झुग्गी के निवासी सतीश हरिजन (29), स्टीफेन नादर (21) और सरवन हरिजन (23) पर भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पोर्ट जोन की पुलिस उपायुक्त गीता चव्हाण ने कहा, “हमें आरोपी के मोबाइल फोन में कई वीडियो मिले जिसमें महिलाओं की निजी गतिविधियां दिख रही थीं। हमें फाउंटेन पेन ड्राइव मिलीं जिसमें ये वीडियो सेव किये गए थे।” उन्होंने कहा, “अब तक की जांच में पता चला है कि आरोपियों ने अपने लिए ये वीडियो बनाये थे। हम इसकी जांच कर रहे हैं कि इन वीडियो को सोशल मीडिया पर डाला या किसी को बेचा गया था या नहीं।”

डीसीपी ने कहा कि एक झगड़े के दौरान वीडियो सामने आने के बाद एक पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद आरोपियों को पुलिसकर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया।

Facebook Comments Box