एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सचिन वझे का वॉट्सऐप पर मेसेज लिखा- दुनिया को ‘अलविदा कहने का समय आ गया

0
29

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

मनसुख हिरेन  की हत्या मामले में फंसे मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सचिन वझे  ने वॉट्सऐप पर बेहद इमोशनल मेसेज लिखा है।

वझे ने लिखा, ‘इतिहास एक बार फिर से दोहराया जाएगा। मेरे सहयोगी अधिकारी मुझे गलत तरीके से फंसाने में जुटे हैं। हालांकि पहले की अपेक्षा इस बार हालात अलग हैं। तब मेरे पास 17 साल की आशा थी, संयम, जिंदगी और नौकरी भी थी। लेकिन अब मेरे पास ना तो 17 साल की जिंदगी है और ना ही नौकरी और धीरज। मुझे लगता है कि दुनिया से दूर जाने का वक्त पास आ गया है।’

वझे ने ख्वाजा यूनुस (Khwaza Yunus Case) मामले में हुई अपनी गिरफ्तारी का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी तक कोई नतीजा नहीं आया है। आपको बता इस मामले में फंसने की वजह से उन्हें 16 साल तक पुलिस फ़ोर्स से बाहर रहना पड़ा था। अब दोबारा वापसी के बाद वो विवादों में फंसते हुए नज़र आ रहे हैं।

 

Facebook Comments Box