Dawood Ibrahim: दाऊद इब्राहिम पर 25 लाख का इनाम, डी कंपनी के इन मेंबर्स पर भी NIA का इनामी ऐलान

0
31

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

मुंबई: पाकिस्तान में तीन दशक से ज्यादा अरसे से पनाह लिए दाऊद इब्राहिम (Underworld Don Dawood Ibrahim) की भारतीय खुफिया एजेंसियों को तलाश है। अब अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद पर नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने बड़ा ऐलान किया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने दाऊद पर 25 लाख रुपये की इनामी राशि की घोषणा की है। जिसके बाद दाऊद और उसके गुर्गों की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। एनआईए (NIA) ने दाऊद गैंग के कुछ अन्य अपराधियों पर भी इसी तरह से इनाम का ऐलान किया गया है। एनआईए के मुताबिक दाऊद गिरोह के लोग हिंदुस्तान में अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं। जिसमें अवैध हथियार, विस्फोटक, ड्रग्स और फर्जी नोटों की तस्करी जैसे अपराध शामिल हैं। इतना ही नहीं दाऊद पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई (ISI) और आतंकी संगठनों के साथ मिलकर भी भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता है।

15 से लेकर 25 लाख तक का इनाम
एनआईए की इस लिस्ट में दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस इब्राहिम उर्फ हाजी अनीस, उसका खास जावेद पटेल उर्फ जावेद चिकना, शकील शेख उर्फ छोटा शकील और इब्राहिम मुस्ताक अब्दुल रज्जाक मेनन उर्फ टाइगर मेनन के ऊपर यह इनाम घोषित किया गया है। एजेंसी की तरफ से जहां डॉन दाऊद इब्राहिम ऊपर 25 लाख का इनाम जारी किया है तो वहीं छोटा शकील के ऊपर 20 लाख का इनाम रखा गया है। जबकि अन्य आरोपियों जैसे अनीस चिकना और मेनन के ऊपर 15-15 लाख का इनाम घोषित किया गया है।

Facebook Comments Box