महाराष्ट्र के समुद्री तट पर बहकर आई विदेशी नाव (Maharashtra Boat) से तीन एके-47 राइफल और अन्य हथियार मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खौफ की स्थिति बन गई थी. मामले की जांच जारी है. हालांकि अभी तक इस घटना में कोई आतंकी एंगल नहीं मिला है.
कुछ स्थानीय लोगों ने मुंबई से 190 किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित श्रीवर्धन क्षेत्र में नाव को देखा और सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया. नाव में तीन एके 47 और अन्य हथियार हैं. यह मछुआरों द्वारा हरिहरेश्वर बीच के पास मिली थी.
मामले को लेकर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई महिला के स्वामित्व वाली नाव रायगढ़ जिले के तट से बरामद हुई है.
अधिकारिक बयान के अनुसार स्थानीय मछुआरों को रायगढ़ तट पर 16 मीटर लंबी एक नाव क्षतिग्रस्त हालत में मिली. पुलिस अधिकारियों को सूचित करने के बाद, नाव का पूरी तरह से निरीक्षण किया गया.
नाव में तीन AK राइफल, कारतूस और नाव से संबंधित दस्तावेज पाए गए..जैसे ही घटना का पता चला, तट पर नाकाबंदी का आदेश दिया गया और हाई अलर्ट जारी किया गया.भारतीय तटरक्षक बल और अन्य संबंधित एजेंसियों को भी तुरंत इसकी सूचना दी गई.
नाव मुंबई से 190 किलोमीटर दूर मिली थी. रायगढ़ के एसपी अशोक दुधे और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की.