तानाशाह सुन ले, अंत में ‘सत्य’ जीतेगा और अहंकार हारेगा, राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला

0
35

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करके विरोधियों का हौसला तोड़ने और सच का मुंह बंद कराया जा रहा है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमलावर हुए हैं. उन्होंने यह हमला शिवसेना के सांसद संजय राउत के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के बाद किया है. उन्होंने कहा कि सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करके विरोधियों का हौसला तोड़ने और सच का मुंह बंद करने की पुरजोर कोशिश जारी है. मुंबई की एक विशेष अदालत ने धनशोधन के मामले में राउत को सोमवार को चार अगस्त तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया.

राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘राजा का संदेश साफ है – जो मेरे खिलाफ बोलेगा, वो तकलीफें झेलेगा. सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करके विरोधियों का हौसला तोड़ने और सच का मुंह बंद करने की पुरजोर कोशिश जारी है. लेकिन तानाशाह सुन ले, अंत में ‘सत्य’ जीतेगा, और अहंकार हारेगा.’

राजा का संदेश साफ़ है – जो मेरे खिलाफ़ बोलेगा, वो तकलीफें झेलेगा।

सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करके विरोधियों का हौसला तोड़ने और सच का मुंह बंद करने की पुरज़ोर कोशिश जारी है।

लेकिन तानाशाह सुन ले, अंत में ‘सत्य’ जीतेगा, और अहंकार हारेगा।

Facebook Comments Box