एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी मुंबई के रहने वाले हैं. यह आरोपी मुंबई के पूर्वी उपनगर के इलाके जैसे मुलुंड और भांडुप में पिछले 5 सालों से गांजा और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े थे.
जोनल डायरेक्टर रहे समीर वानखेड़े के ट्रांसफर के बाद एक बार फिर मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्युरो सुर्खियों में है. मुंबई (Mumbai) एनसीबी ने भिवंडी (Bhiwandi) इलाके से 190 किलो गांजा के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में ड्रग तस्करों (Drug Smugglers) की 2 कारें भी जब्त की गई हैं. 190 किलो का यह ड्रग्स मुंबई और आसपास के पब, डिस्को थैक्स और ड्रग अड्डों पर सप्लाई की जा रही थी
एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी मुंबई के रहने वाले हैं. यह आरोपी मुंबई के पूर्वी उपनगर के इलाके जैसे मुलुंड और भांडुप में पिछले 5 वर्षों से गांजा और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी के गोरखधंधे से जुड़े थे. इस गिरोह ने कुछ दिन पहले ओडिशा से भारी मात्रा में गांजा मुंबई मंगवाया था. एनसीबी को अपने सूत्रों के जरिये इसकी जानकारी मिली. इसी के तहत एनसीबी के अधिकारी संदिग्ध आरोपियों की गतिविधियों पर पिछले कुछ महीनों से नजर रखे हुए थे.
एनसीबी अधिकारियों के मुताबिक, ड्रग तस्करी की पक्की सूचना मिलने के बाद एनसीबी ने अलग-अलग टीम बनाकर जाल बिछाया. एनसीबी को यह पता चलने के बाद कि यह गिरोह नशीली दवाओं का स्टॉक ले जा रहा है, एनसीबी ने जाल बिछाकर भिवंडी टोल नाके से ड्रग को जब्त कर लिया