विराट कोहली पर बाबर आज़म के बाद शोएब अख्तर और शाहिद अफरीदी भी बोले

0
32

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों ने बचाव किया है.

विराट कोहली अभी अपने ख़राब फॉर्म से जूझ रहे हैं और इसे लेकर उनकी आलोचना भी हो रही है.

पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म ने विराट कोहली का समर्थन करते हुए कहा था कि ये बुरा वक्त गुजर जाएगा. ख़ुद को कमज़ोर नहीं करना है

इस ट्वीट के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम की तारीफ की और एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि उनको नहीं लगता कि कोहली बाबर के ट्वीट का कोई जवाब देंगे. अगर उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया आती है तो ये बड़ी बात होगी.विराट कोहली का समर्थन करते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा कि मौजूदा स्थिति में कोहली के साथ खड़े होने की जरूरत है.

फॉर्म में उतार-चढ़ाव को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच विराट कोहली ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में एक तस्वीर पोस्ट की गई है और तस्वीर पर लिखा है, “व्हॉट इफ़ आई फॉल? ओह माई डार्लिंग, व्हॉट इफ़ यू फ्लाई?” फोटो के कैप्शन के तौर पर विराट कोहली ने लिखा है, ‘नज़रिया.’

विराट कोहली के इस ट्वीट को क्रिकेट पर नज़र रखने वाले लोग इस तरह से देख रहे हैं कि वो ये कहना चाहते हैं कि बुरा दौर में चीज़ें ख़त्म नहीं हो जाती हैं, ये भी एक अवसर हो सकता है, एक नई शुरुआत के लिए. बुरे दौर को देखने का ये भी एक नज़रिया हो सकता है.

विराट का प्रदर्शन पिछले दिनों उम्मीद के मुताबिक़ नहीं रहा है. कई आलोचक उन्हें टी-20 टीम से बाहर करने की भी बात कर रहे हैं.

Facebook Comments Box