मुंबई: क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने बताया कि जब्त किया हुआ व्हेल की उल्टी क़रीब 2.8 किलोग्राम है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत तकरीबन 2.6 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी का नाम वैभव जनार्दन कालेलकर है जिसकी उम्र 26 साल है। इस मामले में पुलिस ने कालेकर के ख़िलाफ़ वाइल्ड एनिमल प्रोटेक्शन एक्ट 1972 की धारा 2, 39, 44, 48(a),49(b), 57, और 51 के तहत दर्ज किया है। इस मामले को आगे की जांच के लिए मरीन ड्राइव पुलिस को हैंड ओवर किया गया मामले की आगे के जांच के लिए।
Facebook Comments Box