जोधपुर के 7 बिजनेसमैन के यहां इनकम टैक्स की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी है। करीब 250 टैक्स कर्मियों व 80 पुलिसकर्मियों की टीम ने गुरुवार सुबह रेड की थी। गुरुवार देर रात तक कार्रवाई चली। शुक्रवार को दूसरे दिन भी यह कार्रवाई जारी रही। अधिकारियों के अनुसार प्रारंभिक जांच में मुंबई से हवाला का लिंक सामने आया है। इनके यहां से 3 करोड़ रुपए कैश समेत प्रॉपर्टी समेत कई डॉक्युमेंट मिले हैं। हवाला लेन-देन से जुड़े इन सातों कारोबारियाें ने आय से ज्यादा संपत्ति बना रखी है।
इनकम टैक्स विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग लंबे समय से कारोबारी पर नजर रख रही थी । यह भी बताया जा रहा है कि यह बिजनेसमैन ऊंची दर पर लोगों को ब्याज पर रुपए देते थे। हवाला के माध्यम से देश विदेश में बड़ी राशि का लेन-देन सामने आया साथ ही विभिन्न स्थानों पर प्रॉपर्टी लेने की भी जानकारी सामने आई थी।
मुंबई से जुड़े हैं तार
इंकम टैक्स विभाग की टीम जोधपुर के अलावा मुंबई में भी दो स्थानों पर सर्वे कर रही है। फाइनेंस से जुड़े यह व्यवसायी मुंबई में हवाला ट्रांसफर करते थे। कुछ बड़े ज्वेलर को भी रुपए उधार दे रखे थे। जोधपुर के अलावा मुंबई में भी दो स्थान पर आयकर विभाग की टीम सर्वे कर रही है। जोधपुर के पावटा एरिया में इस फाइनेंसर के अलावा हाउसिंग बोर्ड, शास्त्रीनगर, शिकारगढ़ बनाड, सोनारों का बास, बी रोड आदि जगहों पर कार्रवाई चल रही है। इनमें महावीर लूनिया, मांगीलाल अग्रवाल, द्वारका, अनिल सिंघवी, मोहम्मद इरफान, राजू इंदा और सोहन गुर्जर आदि के नाम सामने आ रहे हैं।
टीम खंगाल रही है लॉकर्स
गुरुवार सुबह कारोबारी और उससे जुड़े दूसरे व्यवसायियों के 30-35 मकान, व्यवसायिक ठिकानों, फैक्ट्री और इंडस्ट्री में एक साथ रेड पड़ी थी। इन कारोबारियों के यहां अभी जारी रहेगी। यहां भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है। कुछ लॉकर्स भी खंगाले जा रहे हैं। प्रधान आयकर निदेशक इंवेस्टिगेशन सुधांशु शेखर झा के मार्गदर्शन और अतिरिक्त आयकर निदेशक इन्वेस्टिगेशन करणीदान के नेतृत्व में कार्रवाई चल रही है।