मुंद्रा पोर्ट पर पिछले छः महीनों में भारी मात्रा वाली ड्रग्स-हेरोईन पकडाने की यह तीसरी खेप है… ३००० किलो… २६० किलो… और अब ५२ किलो… = कुल कीमत २२,८०० करोड़ रूपए…
अब स्वाभाविक रूप से कुछ सवाल उठते हैं… =
१) मुंद्रा पोर्ट से ही बड़ी मात्रा में ड्रग्स क्यों बरामद हो रहे हैं??
२) अदानी समूह ने ३००० किलो ड्रग्स पकड़ाने के बाद कहा था कि पाकिस्तान, ईरान और अफगानिस्तान से कोई भी कन्सईनमेंट हमारे पोर्ट पर नहीं उतरने दिया जाएगा, तो फिर इस ५२ किलो जब्ती वाले मामले में ईरान से यह माल इस पोर्ट पर कैसे आया? कहीं ऐसा तो नहीं कि ड्रग्स की २० खेप में से तीन खेप पकड़कर मीडिया में वाहवाही लूटी जा रही हो, जबकि १७ खेप पहले ही ठिकाने लगा दी जा चुकी हो… ज़ाहिर सी बात है कि इस मामले सुरक्षा एजेंसियों की साख दांव पर है (क्योंकि उधर मुम्बई के ड्रग्स मामले में आर्यन खान को बाईज्जत बरी करके NCB पहले ही अपने अधिकारी वानखेड़े पर संदेह व्यक्त कर रही है…
Facebook Comments Box