ऋतिक रोशन- कंगना रनौत के मामले में बयान दर्ज कराने मुंबई पुलिस कमिश्‍नर ऑफिस पहुंचे

0
12

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

बॉलीवुड एक्‍टर ऋतिक रोशन – आज शनिवार को मुंबई पुलिस कमिश्‍नर के ऑफिस अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे हैं. मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने अभिनेता ऋतिक रोशन को कंगना रनौत को उनके नाम से भेजे गए फर्जी ईमेल को लेकर 2016 में की गई शिकायत के संबंध में बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था

2016 में ऋतिक की शिकायत में आरोप लगाया गया था कि कोई व्यक्ति उनके नाम पर फर्जी ईमेल आईडी से अभिनेत्री कंगना रनौत को ईमेल भेज रहा था. शिकायत के बाद दोनों के बीच कहासुनी भी हुई थी. साइबर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 419 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 सी, 66 डी के तहत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

Facebook Comments Box