महाराष्ट्र(Maharashtra) में फिलहाल मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर(Loudspeaker) को लेकर तनाव का माहौल है।
एक तरफ जहां राज ठाकरे(Raj Thackeray) ने आगामी तीन मई तक सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर को हटाने का अल्टीमेटम दिया है। वहीं दूसरी तरफ अमरावती से निर्दलीय विधायक रवि राणा और उनकी पत्नी सांसद नवनीत राणा(Navneet Rana) ने मुंबई में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे(CM Uddhav Thackeray) के निजी निवास स्थान मातोश्री पर हनुमान चालीसा(Hanuman Chalisa) पढ़ने का ऐलान किया है। वो शनिवार को मुंबई(Mumbai) आकर मातोश्री पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।




रवि राणा के ऐलान के बाद मातोश्री(Matoshree) पर शिव सैनिकों की भारी भीड़ जुटने के आसार हैं। वहीं उनके आने से बांद्रा इलाके में तनाव का माहौल भी बन सकता है। रवि राणा की इस घोषणा ने महाराष्ट्र सरकार की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा है कि आगामी 23 तारीख को वह मातोश्री पर जाकर शांतिपूर्ण तरीके से हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। राणा के साथ उनके समर्थक भी मातोश्री जाएंगे।
नवनीत राणा को गृह मंत्रालय ने Y श्रेणी की सुरक्षा (Y category security) दी है.

खार पुलिस ने 149 के तहत एक प्रतिबंधात्मक नोटिस नवनीत राणा और रवि राणा को उनके खार निवास पर जाकर दिया है और उन्हें मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ने की जिद छोड़ने को कहा है. नोटिस में कहा गया है कि अगर कानून व्यवस्था से जुड़ी कोई समस्या खड़ी हुई तो इसके जिम्मेदार राणा दंपत्ति होंगे. अब देखना है कि इतने शिवसैनिकों की मौजूदगी में राणा दंपत्ति किस तरह मातोश्री तक पहुंचने में सफल हो पाते हैं. फिलहाल अपडेट है कि राणा दंपत्ति के युवा स्वाभिमान पार्टी के कार्यकर्ता गीतांजलि एक्सप्रेस ट्रेन से मुंबई के लिए रवाना हो चुके हैं.
संजय राउत ने राणा दंपत्ति को बीजेपी की नौटंकी का पार्ट और पात्र बताया।
शिवसेना सांसद संजय राउत ने इस पूरे मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राणा दंपत्ति को बंटी और बबली का गिरोह बताया है और कहा है कि बीेजेपी को प्रसिद्धि पाने के लिए ऐसे सी ग्रेड सिने स्टार की जरूरत पड़ती है. बता दें कि नवनीत राणा अभिनेत्री रह चुकी हैं. राउत ने आज नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘ इससे पहले भी बीजेपी ने हिंदुत्व की नौटंकी की है. सांसद नवनीत राणा ये उस नौटंकी की पात्र हैं. वे केवल स्टंटबाजी कर रही हैं. उनको सिनेमा में स्टंट करने का तजुर्बा है. उनके स्टंटबाजी का कोई असर नहीं होने वाला है. उन बंटी-बटली को जो भी करना है, करने दें. उन्हें अभी मुंबई के पानी का स्वाद नहीं मालूम है. शिवसैनिक उनको जवाब देने में सक्षम हैं.’
आगे संजय राउत ने कहा, ‘ हनुमान चालीसा पढ़ना श्रद्धा का विषय है. नौटंकी का नहीं. लेकिन बीजेपी ने हिंदुत्व की नौटंकी शुरू की है. जनता उनके हिंदुत्व की नौटंकी को सीरियसली नहीं लेती. हनुमान जयंती और रामनवमी हम आपसे भी ज्यादा बड़े पैमाने पर और उत्साह से मुंबई में मनाते हैं. इसलिए बीजेपी हमें हिंदुत्व ना सिखाए.’
