अमेरिकी सांसद ने पीएम मोदी को बताया नया ‘पिनोशे’ तो भड़के बीजेपी सांसद,

0
36

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

अमेरिका की एक सांसद ने पीएम मोदी की तुलना तानाशाह पिनोशे से कर दी है। जिस पर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने नाराजगी जताई है।

अमेरिका की एक सांसद ने पीएम मोदी को नया ‘पिनोशे’ बता दिया है। इसे लेकर अब बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि यह शर्मनाक है और विदेश मंत्री को इसका जवाब देना चाहिए। अमेरिकी सांसद ने क्या कहा- अमेरिकी सांसद इल्हान उमर ने भारत में मानवाधिकार की स्थिति को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा- “मुझे इस बात की चिंता है कि इस बार हम मोदी को अपना नया पिनोशे बनने देना चाहते हैं।

इस दौरान चीन के मामले पर सांसद उमर ने यह स्वीकार किया कि चीन का मानवाधिकार रिकॉर्ड “अत्याचारी” है। हालांकि इसके बाद उमर ने तर्क दिया कि भारत में मोदी के बारे में क्या राय है? हम मोदी का समर्थन करके उन्हें बढ़ावा दे रहे हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि मानवाधिकारों पर मोदी सरकार की आलोचना करने के लिए बाइडेन प्रशासन अनिच्छुक दिखता है।

उमर ने एक ट्वीट में कहा- “मानवाधिकारों पर मोदी सरकार की आलोचना करने में बाइडेन प्रशासन इतना अनिच्छुक क्यों है? इससे पहले कि हम उन्हें शांति का साथी मानना बंद कर दें, मोदी को भारत की मुस्लिम आबादी के साथ क्या करने की जरूरत है? ये ऐसे सवाल हैं जिनका बाइडेन प्रशासन को जवाब देना चाहिए।”

स्वामी ने क्या कहा- इस रिपोर्ट के बाद कि अमेरिकी सांसद ने पीएम मोदी की तुलना चिली के तानाशाह पिनोशे से की है, जिसके शासन काल में जनता के साथ क्रूर व्यवहार किया गया था। विरोध करने पर सैकड़ों लोगों को मार दिया गया था। बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी भड़क उठे। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि इस मामले पर विदेश मंत्रालय को विरोध जताना चाहिए।

स्वामी ने ट्वीट करके कहा- “मोदी को ‘नया पिनोशे’ करार देने के बाद आलोचनाओं पर हंसे अमेरिकी सांसद। कितना भयानक अपमान है। जयशंकर को विरोध करना चाहिए”।

हालांकि स्वामी और अमेरिकी सांसद दोनों के बयानों पर अभी सरकार की ओर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। स्वामी पहले भी मोदी सरकार की खिंचाई करते रहे हैं लेकिन इस बार वो पीएम मोदी की आलोचना पर विदेश मंत्री को घेरने की कोशिश करते दिख रहे हैं।

Facebook Comments Box