यूपी : प्रयागराज में पुलिस की बर्बरता छात्रों पर देखने को मिली है.

0
44

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

आरोपी की जगह स्टूडेंट को पकड़ कर ले गई पुलिस, बेरहमी से पीटा

प्रयागराज में दो दरोगाओं ने एक छात्र की बेरहमी से पिटाई की है. पीड़ित छात्रा का नाम सर्वेश यादव है. वह इलाहाबाद यूर्निवर्सिटी में पढ़ता है. प्रयागराज में पुलिस ने छात्र को बेरहमी से पीटा
छात्र से बर्बरता के मामले में दो दारोगा सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस की बर्बरता छात्रों पर देखने को मिली है. आरोप है कि दो दरोगाओं ने छात्र सर्वेश यादव की जमकर पिटाई की. पीड़ित छात्र इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का छात्र है. इस घटना के विरोध में यूनिवर्सिटी के छात्रों ने देर रात पुलिस चौकी का घेराव कर जमकर हंगामा किया. उन्होंने आरोपी दारोगाओं को सस्पेंड किए जाने की मांग की

वहीं, एसएसपी ने जांच करा कर दोनों दरोगा हर्षवीर सिंह और सोहराब आलम को निलंबित कर दिया है. यह पूरा मामला कर्नलगंज इलाके का है. पीड़ित छात्र की पीठ पर पिटाई के निशान साफ देखे जा सकते हैं. उसका नाम सर्वेश यादव है. उसके मुताबिक वह लाइब्रेरी से निकल रहा था. तभी दोनों दरोगा एक सिपाही के साथ आए. उन्होंने बिना कुछ पूछे उसकी कॉलर पकड़ कर उसे चौकी ले गए. जहां उन्होंने उसे प्लास्टिक के पाइप से पीटना शुरू कर दिया और गालियां भी देते रहे. साथ ही सर्वेश यादव ने दोनों दारोगाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है

सर्वेश यादव के साथ पिटाई होने की जनकारी जब अन्य छात्रों को हुई तो चौकी पहुंचे. इस दौरान जब उन्होंने सर्वेश यादव की हालत देखी तो वह उनका गुस्सा फूट पड़ा. उन छात्रों जमकर हंगाम किया और कर्नलगंज थाने का घेराव किया. छात्रों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपी दारोगाओं को निलंबित किए जाने की मांग की.

वहीं, छात्रों की नाराजगी देखते हुए एसएसपी ने इस मामले की जांच कराई और जांच में दोषी पाए जाने पर दोनों दरोगा को सस्पेंड कर दिया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पुलिसकर्मी किसी वांछित की तलाश में थे लेकिन दूसरे लड़के ने उन्हें गलत जानकारी दे दीऔर ये पीड़ित छात्र को पकड़ कर लेकर चले गए.

Facebook Comments Box