Rewa MP रीवा जिले में इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है।
रीवा (Rewa )शहर के समदड़िया मॉल का शुभारम्भ में कथा करने आये महंत (Mahant Sitaram das ji maharaj )ने एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है।
इतना ही नहीं शहर के कुछ सामाजिक कार्यकर्ता(Social Worker) भी आगे पीछे लगे रहते थे । घटना के बाद से महंत (Mahant Sitaram das ji maharaj ) फरार है और पुलिस(Rewa Police ) उसकी तलाश कर रही है। महंत (Mahant Sitaram das ji maharaj ) के चेले सहित एक अन्य को पुलिस(Rewa Police ) ने गिरफ्तार कर लिया है। महंत (Mahant Sitaram das ji maharaj ) का चेला ही उसे नाबालिक को महंत तक ले के आया था।
जानकारी के मुताबिक समदड़िया माल (Samadadiya Rewa )के उद्घाटन में कथा करने आये महंत समर्थ त्रिपाठी उर्फ सीताराम महाराज (Mahant Sitaram das ji maharaj ) ने दुष्कर्म (Rape) वारदात को अंजाम दिया है। बताया गया कि जिले विनोद पांडेय नाम के युवक ने किसी 15 वर्षीय किशोरी को सतना(Satna) से बुलवाया था। जब वह रीवा(Rewa) आ गई तो वह उसे राजनिवास के समीप बुलवाया और अपने साथी को भेज उसे राजिनिवास(Rewa Rajniwas) बुलाया। जब किशोरी आई तो उसे राजनिवास(Rewa ka rajniwas ) के रूम नंबर 4 में बुलाया गया जहा विनोद सहित अन्य ने बैठकर बात की कुछ देर में महंत सीताराम (Mahant Sitaram das ji maharaj ) और उसका चेला भी आये जिनसे किशोरी का परिचय कराया गया.
और कुछ ही देर में वहा शराब खोरी होने लगी जिसमें किशोरी को भी शराब पिलाने का प्रयाश किया गया।
जब किशोरी ने मना किया तो बाकी लोंग कमरे से बाहर चले गए और महंत और किशोरी बस कमरे में राह गए। जब वह निकले तो दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और महंत (Mahant Sitaram das ji maharaj ) ने भी कमर बन्द कर लाइट बन्द कर दी। पहले तो महंत (Mahant Sitaram das ji maharaj ) किशोरी को मनाया जब वह नही मानी तो उसका मुह दबाकर जबरन दुष्कर्म किया
दुष्कर्म के बाद किशोरी के फोन से उसने कॉल किया और विनोद को बुलाया और उसे बाहर छोड़ा गया।
परिचित मिले तो किशोरी ने
बताया गया कि विनोद पांडेय का जो साथी किशोरी को छोड़ने गया था जब उसने किशोरी को गाड़ी से उतारा तो किशोरी के जन पहचान के लोंग मिल गए वह उनके पास भागी गई, यह देख युवक वहां से भाग निकला।
किशोरी ने परिचितों को बताया फिर महिला पुलिस (Rewa Police )अधिकारी से पूरी हकीकत बया की। जिसके बाद जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विनोद पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है,