‘कश्मीर फाइल्स ‘ के अलावा भी इसी देश में ऐसी बहुत सी फाइल्स हैं जिस पर फिल्मों का बनना बहुत जरूरी है

0
22

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

1) गुजरात दंगे में एहसान जाफरी के गले में सरेआम टायर डालकर, जलाकर मारनेवाली फाइल्स
(2) गोधरा में खुद ही ट्रेन में आग लगाकर कारसेवकों को जलाकर दंगे फैलाने वाली फाइल्स
(3) पुलवामा में निर्दोष जवानों को साजिश करके बम से उड़ा देने और उसे चुनावी प्रचार में दुरूपयोग करनेवाली फाइल्स
(4) कपिल मिश्रा, अनुराग ठाकुर व प्रवेश वर्मा द्वारा जानबूझकर दिल्ली दंगा कराकर सैकड़ों निरपराध जलाए गए लोगों की फाइल्स
(5) अमित शाह को निर्दोष साबित न करने के कथित अपराध में सीबीआई जज बृज मोहन लोया की जघन्य हत्या की फाइल्स
(6) अचानक नोटबंदी लगाकर उसके कारण मरे लोगों की फाइल्स
(7) राफेल घोटाला फाइल्स,जिसकी अभी जांच ही नहीं हुई की फाइल्स
(8) ईवीएम में हेराफेरी करके उत्तर प्रदेश चुनाव जीतने वाली फाइल्स
(9) बस्तर में अर्धसैनिक बलों द्वारा आदिवासी युवतियों के साथ बलात्कार और उन्हें मौत के घाट उतार देनेवाली फाइल्स
(10) देश के करोड़ों किसानों को उनकी फसलों की कीमत न देकर उनको आत्महत्या करने को बाध्य करने के कारणों की फाइल्स
(11) बेरोज़गारी से त्रस्त युवाओं द्वारा आत्महत्या कर देनेवाली फाइल्स
(12 ) भारतीय गोदामों में सड़़रहे अनाज के बावजूद करोड़ों भारतीयों के भूखे सोने वालों की फाइल्स*
(13) भारत के गरीबों की जीवन रेखा कहीं जानेवाली रेल बेचो फाइल्स
(14) अचानक लाकडाउन लगा कर सैकड़ों मजदूरों को मौत के घाट उतारने वाली फाइल्स
(16) लाकडाउन के बाद मजदूरों को ले जाने रेलगाड़ियों को जानबूझकर रास्ता भटका कर सैकड़ों मजदूरों को भूखे मौत के घाट उतार देने वाले कुकृत्य की फाइल्स
(17) बुलंदशहर में बीजेपी गुंडों द्वारा मारे गए ईमानदार व कर्तव्य निष्ठ पुलिस आफिसर सुबोध कुमार सिंह फाइल्स
(18) माबलिंचिग में बीजेपी गुंडों द्वारा हजारों निरपराध लोगों की हत्या करने की फाइल्स
(19) लखीमपुर खीरी में दिनदहाड़े एक गुंडे मंत्री पुत्र द्वारा किसानों को रौंदकर मौत के ही घाट उतार देने की फाइल्स
(20) पूरे देश को ‘हम अच्छे दिन लाएंगे,हरेक के खाते में 15 लाख देंगे,हर साल 2 करोड़ बेरोजगार युवाओं को रोजगार देंगे आदि-आदि ‘झूठ बोलकर सत्ता में आनेवाले जुमलेबाज को कठोरतम् सजा देनेवाली फाइल्स

Facebook Comments Box