कर्नाटक पुलिस ने मुंबई के गैंगस्टर ilyaas उर्फ बचकाना को किया गिरफ्तार

0
25

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

कर्नाटक पुलिस ने मुंबई के एक मोस्ट वांटेड गैंगस्टर इलयास खान उर्फ बचकना को मंगलवार तड़के एक ऑपरेशन के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी मुंबई पुलिस को 37 गंभीर अपराधों हत्या, हत्या की कोशिश, रंगदारी, लूट और नशीली दवाओं के मामलों में involved था हाल ही मे आरोपी ने buisness man सिकन्दर उर्फ राजू लोलडीया पर मुम्बई मे उन की office मे लोहे की सलाख से जान लेवा हमला किया था पोलिस इस केस मे भी इलयास उर्फ बचकाना को तलाश कर रही थी अखिरकार पुलिस को इस आरोपी को पकड़ने मे बदी कामयाबी मिली

Facebook Comments Box