कर्नाटक के शिमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या से तनाव है. शिमोगा शहर में फिलहाल धारा-144 लागू है. मामले को हिजाब विवाद से जोड़कर देखा जा रहा था, जिससे स्थानीय लोगों ने गलत बताया है.
बता दें कि कर्नाटक के शिमोगा में एक 23 वर्षीय बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है. हमला चाकू से किया गया था और बजरंग दल के कार्यकर्ता ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. हमले के बाद से क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है.
कर्नाटक में हिजाब विवाद (Hijab Row) के बीच बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के मामले ने तूल पकड़ ली है. घटना शिमोगा शहर (shimoga) की है, जिसके बाद उस इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है, जो कि 23 फरवरी तक लागू रहेगी. इस हत्या को हिजाब विवाद से भी जोड़ा जा रहा था, लेकिन राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने फिलहाल इससे इनकार किया है.
मंत्री ईश्वरप्पा ने डीके शिवकुमार को घेरा
हिजाब विवाद के बीच चर्चा में रहे मंत्री ईश्वरप्पा का भी इस मर्डर पर बयान आया है. उन्होंने विशेष धर्म समुदाय के लोगों पर यह मर्डर करने का आरोप लगाया है. ईश्वरप्पा ने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के भड़काने पर यह हिंसा हुई, क्योंकि उन्होंने कहा था कि तिरंगा हटाकर, भगवा लहराया गया है.