UP ELECTION कैराना में बिना नंबर प्लेट वाली कार में मिली EVM, पूरी रात चला हंगामा

0
43

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

उत्तर प्रदेश के कैराना में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को गुरुवार रात बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ी में लावारिस इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) मिली. जिसके बाद मौके पर हंगामा मच गया. कई लोगों ने उस गाड़ी को घेर लिया. जिस कार में ईवीएम मिली थी, उस पर कैराना निर्वाचन क्षेत्र के जोनल मजिस्ट्रेट का स्टीकर चिपका हुआ था. कार शामली-पानीपत हाईवे पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को मिली. बाद में ईवीएम को जिला मजिस्ट्रेट के सामने खोला गया.
इस पूरे मामले में जिला प्रशासन ने जोनल मजिस्ट्रेट के खिलाफ जांच का आदेश दिया है. दूसरी तरफ डीएम जसजीत कौर ने शुक्रवार को एक वीडियो बयान जारी किया है. जिसमें वो कह रही हैं कि इसमें ऐसा कुछ नहीं है. मशीन को पहुंचाया जा रहा था. पूरी कार्यवाही की वीडियोग्राफी कराई गई है. समाजवादी पार्टी ने इसी मामले में तमाम तरह के शक जाहिर किए थे.

Facebook Comments Box