Asaduddin Owaisi News: असदुद्दीन ओवैसी ने Z कैटेगरी की सुरक्षा लेने से किया इनकार, पढ़े पूरी ख़बर

0
44

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

लखनऊ: असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने केंद्र सरकार द्वारा दी गई जेड कैटेगरी सुरक्षा को लेने से इनकार कर दिया है. दरअसल, असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi Attack News) पर हुए हमले के मद्देनजर केंद्र सरकार ने शुक्रवार को हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi News) को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कमांडो द्वारा ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला किया था. मगर अब ओवैसी ने इस सुरक्षा को ठुकरा दिया है. बता दें कि एक दिन पहले ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ओवैसी की कार पर गोलियां चलाए जाने की घटना हुई थी.

मेरठ से दिल्ली लौटते वक्त छिजारसी टोल गेट पर अपने ऊपर हुए हमले को लेकर असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi Z Category Security) ने कहा कि मैं मौत से नहीं डरता. मुझे जेड श्रेणी की सुरक्षा नहीं चाहिए, मैं इसे अस्वीकार करता हूं. मुझे ‘ए’ श्रेणी का नागरिक बना दो. मैं चुप नहीं रहूंगा. कृपया न्याय करें … उन पर (हमलावरों को) यूएपीए लगाएं… सरकार से अपील है कि नफरत, कट्टरता को खत्म करने का काम करें.

Facebook Comments Box