लोकनायक समाज सेवा संघ, आई ई डी एफ फाउंडेशन, बैकबै कोलाबा असोसिएशन द्वारा रखा गया मेडिकल कैंप कार्यक्रम
गणेश मूर्ति नगर पुलिस चौकी–१ में रविवार को मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस मेडिकल कैंप में लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई साथ ही लोगों को फ्री में ब्लड का जांच, ECG, शुगर जांच, आंख कि जांच, और जो भी समस्या थी लोगों को डॉक्टर अजीत जी ने स्वास्थ संबधी सभी जानकारी साझा कि,
मौके पर डॉ.अजीत जी, डॉक्टर तौसीफ शेख़, संस्था के अध्यक्ष इलियास खान, परवेज़ शेख़, मो सलमान खान, नफीस खान, रफीक निशानदार, अलीम शेख़, हामिद इब्राहिम, जया थोरात, कविता, अफजल मंसूरी, मुन्ना भाई, सुरेश खटकले, सैफुल शेख़, शांता अक्का आदि लोग रहिवासी, पदाधिकरी, राजनेता, सोशल वर्कर आदि लोग उपस्थित थे।
इस मौके दमा व छाती के रोगों से ग्रस्त महिलाओं की ईसीजी भी निशुल्क की गई। तथा जरूरतमंदों के बीच दवा का वितरण किया गया।