प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जुबान कई मौकों पर फिसलती रहती है. ऐसा ही एक और वाकया गुरुवार को देखने को मिला जब पीएम मोदी की जुबान फिसलने की बात विपक्षी दलों द्वारा कही जा रही है.
ब्रह्मकुमारी संस्था के ‘आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर’ कार्यक्रम को संबोधित करते समय पीएम मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जगह बेटी पटाओ जैसा बोलते सुना जा रहा है.
"बेटी बचाओ बेटी पटाओ"
— Nagesh Kariyappa (@Nagesh_nsui6) January 20, 2022
ये किस अभियान की बात कर रहे हैं प्रधानमंत्री जी??? pic.twitter.com/NzxWbrrzE9
पीएम का वीडियो वायरल होते ही लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद ने इस पर तंज कसा है. राजद की ओर से ट्वीट किया गया है जिसमें लिखा है, “बेटी बचाओ, बेटी पटाओ”
Facebook Comments Box