इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट के ऑफिस में घुसकर की तोड़फोड़- मनसे कार्यकर्ताओं ने कोल्हापुर में

0
55

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

शुक्रवार शाम को मनसे कार्यकर्ताओं ने इचलकरंजी में MSEDCL कार्यालय में जमकर तोड़-फोड़ की थी। ये सभी बढ़े हुए बिजली बिल को कम करने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने इस मामले में देर रात 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर तीन लोगों को शनिवार सुबह अरेस्ट किया है।

राज ठाकरे की पार्टी के कार्यकर्ता शुक्रवार शाम को लाठी-डंडों के साथ बिजली विभाग के दफ्तर में पहुंचे और सभी कर्मचारियों को ऑफिस से बाहर निकाला। इसके बाद तकरीबन 15 मिनट तक मनसे कार्यकर्ता ऑफिस को बुरी तरह से तोड़ते रहे। इस बीच किसी ने पुलिस को फोन किया और जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती कार्यकर्ता दफ्तर में काफी क्षति कर चुके थे।

पिछले कुछ दिनों से MSEDCL ने समय पर बिजली का बिल नहीं भरने वाले ग्राहकों का कनेक्शन काटने का अभियान शुरू किया है। मनसे के लोग इसी बात का विरोध कर रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान सरकार ने ग्राहकों को एक एवरेज बिल भेजने की बात कही थी। इसके बाद राज्य के कई शहरों में भारी बिल ग्राहकों को भेजे गए। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना इन्हीं लोगों को माफ करने की मांग पिछले कई महीनों से कर रही है।

Facebook Comments Box