मुंबई में दिन दहाड़े लूट:ज्वैलरी खरीदने के बहाने दुकान में घुसता था चोर और गहनों का बॉक्स उठा हो जाता था फरार, साथी के साथ हुआ अरेस्ट

0
82

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

मुंबई की कांदिवली चारकोप पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो ग्राहक बनकर ज्वेलरी शॉप में जाता था और दुकानदारों को चकमा देकर आभूषण लूटकर फरार हो जाता था। आरोपी ने पिछले सप्ताह चारकोप इलाके में पद्मावत ज्वेलर्स के यहां इसी तरह की एक वारदात को अंजाम दिया था। दिनदहाड़े हुई यह वारदात मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी और इसी के सहारे पुलिस आरोपी तक पहुंची और गुरुवार को उसे अरेस्ट कर लिया गया।

ऐसे दुकान से आभूषण की हुई लूट

आरोपी को पकड़ने वाले डीसीपी विशाल ठाकुर ने बताया कि 4 फरवरी दोपहर 2 बजे के आसपास भारत भूषण बिल्डिंग में स्थित पद्मावती ज्वैलर्स में इसके मालिक चेतन खिचा बैठे हुए थे। इसी दौरान एक शख्स मंगलसूत्र के लिए पेंडेंट खरीदने वहां आया। चेतन से कुछ पेंडेंट के डिजाइन दिखाने चेतन ने उसे एक बॉक्स दिया जिसमें अट्ठारह पेंडेंट थे। बॉक्स हाथ में आते ही आरोपी वहां से फरार हो गया । विशाल ठाकुर ने बताया कि उसका एक साथ ही बाइक पर बाहर इंतजार कर रहा था और दोनों सी बाइक से फरार हो गए।

Facebook Comments Box