बीजेपी (BJP) को बड़ा झटका उतर प्रदेश हात से गया,

0
31

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

ये प्रदेश की जनता भली भांति जानती है. इस बार जनता ऐसे अवसरवादियों को माकूल जवाब देगी. पिछड़ों और दलितों के भेद भाव के चलते भारतीय जनता पार्टी (BJP) को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) से पहले मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बीते दिनों से अब तक भाजपा से कई विधायक व मंत्री समाजवादी पार्टी में जा चुके हैं. कई विधायक ने बीजेपी पार्टी छोड़ी

विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कैबिनेट और बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था. बताया जा रहा है कि राज्य के चार अन्य विधायकों ने भी उनके समर्थन में भाजपा को अलविदा कह दिया है. दारा सिंह चौहान उत्तर प्रदेश सरकार (UP Govt) में वन्‍य एवं पर्यावरण मंत्री हैं. दारा सिंह चौहान मऊ की बधुबन सीट से विधायक हैं.

अखिलेश यादव बोले: सपा में ससम्मान स्वागत, ‘मेला होबे’

वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (SP Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर कहा है कि ‘सामाजिक न्याय’ के संघर्ष के अनवरत सेनानी दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! उन्होंने आगे लिखा कि सपा व उसके सहयोगी दल एकजुट होकर समता-समानता के आंदोलन को चरम पर ले जाएंगे… भेदभाव मिटाएंगे! ये हमारा समेकित संकल्प है! अंत में अखिलेश कहा कि सबको सम्मान, सबको स्थान. सपा प्रमुख ने ट्वीट के अंत में ‘मेला होबे’ भी लिखा.

‘सामाजिक न्याय’ के संघर्ष के अनवरत सेनानी श्री दारा सिंह चौहान जी का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!

सपा व उसके सहयोगी दल एकजुट होकर समता-समानता के आंदोलन को चरम पर ले जाएँगे… भेदभाव मिटाएँगे! ये हमारा समेकित संकल्प है!

सबको सम्मान ~ सबको स्थान!

‘सामाजिक न्याय’ के संघर्ष के अनवरत सेनानी श्री दारा सिंह चौहान जी का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!

सपा व उसके सहयोगी दल एकजुट होकर समता-समानता के आंदोलन को चरम पर ले जाएँगे… भेदभाव मिटाएँगे! ये हमारा समेकित संकल्प है!

https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1481218421346140161?t=4wrQ6Cqc570DjbcgpaFckg&s=19

योगी सरकार के एक और मंत्री दारा सिंह चौहान ने आज इस्तीफ़ा दे दिया. दारा सिंह चौहान के इस्तीफ़े की चर्चा कल से थी और भाजपा नेतृत्व ने उनसे बात भी की थी. इस्तीफ़े के बाद दारा सिंह चौहान ने ‘आजतक’ बातचीत में कहा कि जिस सरकार को बनाने के लिए पिछड़े, दलित नौजवानों ने एकतरफ़ा निर्णय लिया था, लेकिन 5 साल तक उन पर ध्यान नहीं दिया गया. मैं गुहार लगाता रहा, नहीं सुनी गई. आख़िर आहत होकर मैंने इस्तीफ़ा दिया.

अब मुकेश वर्मा ने भी बीजेपी पार्टी छोड़ी बता दें स्वामी प्रसाद मौर्या के करीबी माने जाते है

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1481502434589831169?t=Zz_ODQ0M5cSLDxTgDS_-9Q&s=09

Facebook Comments Box