बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती के बहादुरपुर ब्लाक में कोरोना का टीका लगने के बाद 7 छात्राएं बेहोश हो गई हैं। बच्चों के तुंरत एम्बुलेंस से पीएचसी बहादुरपुर पहुंचाया गया। मामला गौतम इंटर कालेज पिपरागौतम का है। जहां एएनएम रंजना अपने स्टाफ के साथ छात्र छात्राओं को वैक्सीन लगा रही थीं। इस दौरान कई छात्राएं बेहोश हो गईं।वि द्यालय प्रशासन ने बेहोश बच्चों को एंबुलेंस से पीएचसी बहादुरपुर पहुंचाया। यहां स्वास्थ्य में सुधार न होने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी पवन वर्मा ने जिला अस्पताल रेफर किया है। बच्चों को बेहोश देखकर विद्यालय स्टाफ में भयभीत है।
Facebook Comments Box