मोदी सरकार और भाजपा सांकेतिक कोड वाले शब्द S G को सोनिया गांधी से जोड़कर, उन पर घोटाले का आरोप लगा रही थी, अब मामला साफ हो गया है कि SG मतलब सोनिया गांधी नहीं बल्कि सुशेन गुप्ता है, 2019 में वो गिरफ्तार हुआ, पर सरकार उस मामले में कार्रवाई में जानबूझकर देरी कर रही है. सोनिया गांधी का 2016 के इस वीडियो में वो बयान देखिये जिसमें वो कह रही थीं कि सरकार इसमें बिना भेदभाव के ईमानदारी से जांच करवा ले, सच्चाई सामने आ जायेगी और अब सच्चाई सामने आ चुकी है…
दोस्तों, ठीक इसी तरह राहुल गांधी पर भी लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगाये जा रहे हैं और राहुल गांधी बार बार मोदी सरकार को चैलेंज भी कर रहे हैं कि अगर उन्होंने कुछ गलत किया है तो सरकार उन पर केस दर्ज करे, गिरफ्तार करे, सच्चाई सामने आ जायेगी…!
दोस्तों, मोदी सरकार सिर्फ झूंठे और मनगढ़ंत आरोप लगा कर लोगों को बदनाम कर, उनकी छवि खराब करती है और अपने कुकर्म और पाप छुपाती है. जिस दिन राफेल की पुनः जांच हो गई, जज लोया की संदिग्ध मौत के केस की पुनः जान ह हो जाएगी, नोटबन्दी में हुए घोटाले की जांच होगी, राम मन्दिर निर्माण जमीन घोटाले की जांच होगी, इस सरकार और भाजपा का मुंह निश्चित तौर पर काला साबित होगा…!
Facebook Comments Box