टैक्सी लेकर ड्राइवर हुआ फरार..

0
61

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

कफ परेड :-  वर्ल्ड ट्रेड सेंटर टैक्सी स्टैंड  से टैक्सी लेकर फरार होगया, आरोपी १५  दिन पहले ही  रोज़ाना  भाड़े पर टैक्सी चालाने के लिए आया था, पीडि़त गाड़ी मालिक ने आरोपी के दिए पते का वेरिफिकेशन किया और कांटेक्ट करने की कोशिश की लेकिन कुछ हाथ न लगा, इसके बाद पीडि़त ने मामले की कंप्लेंट लिखित में  सोमवार  को कफ परेड पुलिस चौकी में दी। लेकिन अब तक केस दर्ज नहीं किया है।

कफ परेड बाबा साहेब आंबेडकर नगर  में रहने वाले बशीर शैख़ ने अपनी टैक्सी एक ड्राइवर को दी, ड्राइवर टैक्सी  गाड़ी लेकर फुर्र हो गया,  १५  दिन से न मोबाइल लग रहा है न कुछ पता चल रहा है, टैक्सी नंबर – MH 01 BD 2895.

LOCKDOWN  के चलते पीडि़त गाड़ी मालिक बशीर शैख़ को टैक्सी न चलने की वजह से बहुत कटनाइयो का सामना करना पड़ा। १५ दिन पहले लक्षमन कोकरे नामक ड्राइवर रोज़ाना भत्ते पर टैक्सी चलाने के लिए टैक्सी निकलता है उसके बाद उसका अभी तक कोई पता नहीं चला.

पीडि़त गाड़ी मालिक की प्रशाशन-पुलिस  से विनती है की वह इस मामले की गहराई से जांच करे.   अगर किसी को को कुछ खबर है तो हमसे संपर्क करे -९८२०८३६४९६

Facebook Comments Box