आशीष शेलार की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मुंबई की महापौर ने पत्र लिखकर की शिकायत|

0
17

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

भाजपा विधायक आशीष शेलार की टिप्पणी को लेकर मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री से पत्र लिखकर की शिकायत

मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल को पत्र लिखकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक आशीष शेलार द्वारा उनके बारे में की गई कथित ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी को लेकर शिकायत की है।

 एमएलए की मुंबई की मेयर पर टिप्पणी का मामला पहुंचा राज्य महिला आयोग, पुलिस से मांगी रिपोर्ट किशोरी पेडनेकर ने मंगलवार को लिखे पत्र में दावा किया कि शेलार ने चार दिसंबर को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने के दौरान उन पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की।

महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग (Maharashtra Women Rights Commission) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता आशीष शेलार (BJP Leader Ashish Shelar) की मुंबई (Mumbai) की महापौर किशोरी पेडनेकर (Mumbai Mayor Kishori Pednekar) के बारे में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी (Inappropriate Comments) पर मुंबई पुलिस आयुक्त (Mumbai Police Commissioner) से तथ्यात्मक रिपोर्ट देने को कहा है। महापौर के मुताबिक, भाजपा विधायक 30 नवंबर को वर्ली में हुए सिलेंडर विस्फोट को लेकर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस विस्फोट में चार महीने के एक बालक समेत कुल तीन लोगों की मौत हो गयी थी।

मुंबईच्या प्रथम नागरिक तथा महापौर किशोरीताई पेडणेकर यांच्याबद्दल बोलताना भाजपा आमदार आशिष शेलार यांनी अत्यंत बेताल वक्तव्य केल्याचं समाजमाध्यमातून प्रसारित होत असल्याचे निदर्शनास आले.1/2
@maharashtra_hmo @Maha_MahilaAyog @CPMumbaiPolice https://t.co/tV3oxLe3TI

Facebook Comments Box