किसान आंदोलन जारी रहेगा.. उसके मुख्य कारण
700 किसान शहीद हुए हैं उनके परिवारों को हर्जाना-मुआवजा कब, कितना और कैसे मिलेगा? उसकी बात नहीं हुईं।

0
51

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

70 हज़ार किसानों पे फ़र्ज़ी मुक़दमे लाध दिए गए वो कब और कैसे ख़त्म होंगे ? उसकी बात नहीं हुईं।
इलेक्ट्रीसिटी बिल आने वाला है तब फिर आंदोलन करना पड़ेगा ? उसकी बात नहीं हुईं।
भारत में मात्र 5% अनाज MSP पर ख़रीदा जाता है, उसके लिए MSP-Gaurantee कमेटी कब-कैसे बनेगी ? उसकी बात नहीं हुईं।
10 साल पुराने ट्रेक्टर डिस्कार्ड करने का क़ानून बना दिया जबकि फार्म इक्विपमेंट पे इसे लागू नहीं किया जा सकता ? उसकी बात नहीं हुईं।
बीज एक्ट आने वाला है, बीज पुलिस बनेगे. उसकी बात नहीं हुईं ?
बिल सांसद पे पारित करके क़ानून बनाया है उसे सांसद से ही ख़त्म किया जायेगा। मोदी ने यूपी चुनाव देखते हुए एक घोषणा की है और वो तो हर राज्य को स्पेशल पैकेज देने की करते हैं, 15 लाख देने की की थीं, 2 करोड़ सालाना नौकरी की भी की थीं, बाद में कह दिया जुमला था, कल इसे भी जुमला बता देंगे तब ? इस लिए कानूनी तरीके से क़ानून मिटाइये.. वर्ना कल पलट गए तो किसान कहाँ से दोबारा इकठ्ठा होते फिरेंगे ….
8) यूपी चुनाव सबसे बड़ा सूबा का चुनाव है, चौधरी चरण सिंह के नाती जयंत चौधरी को यूपी पुलिस ने लाठी से मारा था इस लिए पश्चिम (खास तौर पे जाट ) नाराज है, ऊपर से किसान भाजपा के नेताओं को गांव में घुसने नहीं दे रहें तो वोट कैसे मांगे। पंडित फ़र्ज़ी एनकाउंटर से नाराज हैं। पहली बार यूपी में मुस्लिम, यादव, जाट और ब्राह्मण (60-70%) एकसाथ सपा में वोट करेंगे..
पूर्वी यूपी में आखिलेश यादव के रथ का स्वागत करने उतने लोग आरहे जितने योगी के अफसर पैसा खर्च करके इकठ्ठा नहीं कर पा रहे। जिला पंचायत में कार्यकर्ताओं के साथ हुईं बदसलूकी से निचला केडर भयंकर एक्टिव हो रखा है।
भाजपा के ईगो पर इलेक्शन भारी पढ़ रहा है इस लिए घोषणा की है, और किसान ये बात जानते हैं, इस लिए बिना पुख्ता इंतजामात के किसान कही नहीं जाने वाले। ध्यान रखिये.. सनद रहें, ये वही पार्टी, चैनल, सेलिब्रिटी और नेता हैं जो कल ख़ालिस्तानी, विदेशी फंडिंग, देश तोड़ने वाली शक्तियों की बातें करते थे। किसान नहीं भूले.. आप भी मत भूलना..

Facebook Comments Box