सवाल ये है की कृषि कानुन सही थे तो हटाए क्यू ❓
गलत थे तो लाए क्यू ❓

0
28

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

किसानों ने ये लड़ाई न केवल मोदी सरकार से लड़ी, बल्कि निर्दयी पूंजीवाद, भ्रष्ट और बिकाऊ मीडिया, गद्दार अंधभक्तों, कोरोना , गुंडे बदमाशों, विपरीत मौसम, पुलिस अत्याचार, दुष्प्रचार और सत्ता के अहंकार के खिलाफ भी लड़ी। किसानों को बिजली पानी और शौचालय तक से वंचित कर दिया गया था। किसानों की राह में कीलें तक बिछवा दी गयी थी। आज किसानों की जीत असत्य पर सत्य की जीत भी है। अहंकारी कॉरपोरट के दलाल सरकार को पूरे देश से भगाया जाये आज इस आंदोलन ने भारत की जनता को भुखमरी और अभावों की तरफ बढ़ने से, और पूंजीवादी गिद्धों से बचाया है। किसानों का धन्यवाद।

Facebook Comments Box