बॉम्बे हाईकोर्ट ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जमानत दे दी है, आज आर्यन जेल से बाहर आ गए। तीन घंटे की लंबी सुनवाई के बाद कोर्ट ने आर्यन समेत तीनीों आरोपियों को बेल दे दी। 28 दिन बाद हुई आर्यन की रिहाई आपको बता दें कि बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की आज यानी शनिवार को 28 दिन बाद घर वापसी हुई है. घर वापसी के दौरान आर्यन खान अपने पिता शाहरुख के साथ गाड़ी में बैठकर मन्नत पहुंचे थे.
सूत्रों के अनुसार शाहरुख खान ने १०० करोड़ रूपए खर्च करके पूरा सिस्टम ही खरीद लिया, ड्रग्स केस में एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) अफसर समीर वानखेड़े को बदनाम करने के लिए पूरी जिम्मेदारी नवाब मलिक ने उठा रखी है, मौका पर चौका जड़कर लगा रहे हैं, नवाब मलिक अपने दामाद का बदला लेने के लिए रात में उठ उठ कर ट्वीट और सोशल मीडिया कुछ न कुछ चुटकुले छोड़ते रहते है, महाराष्ट्र के होम मिनिस्टर अनिल देशमुख है लापता, और समीर वानखेड़े का सब कुछ पता…
देश में न जाने कितने IRS अफसर हैं, मगर चर्चा में सिर्फ 42 साल का ये अफसर है. नाम है समीर वानखेड़े. अक्सर आसमानी रंग की शर्ट में दिखने वाले समीर वानखेड़े वहीं अफसर हैं, जिन्होंने आर्यन खान ड्रग्स केस का खुलासा किया, लेकिन इसके फौरन बाद से वो महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक अपने दामाद का बदला लेने के चक्कर में पड़े हैं, महाराष्ट्र के इतने बड़े नेता नवाब मलिक को महाराष्ट्र की फिकर नही, २५ दिन से ड्रग्स, ड्रग्स और समीर वानखेड़े , वानखड़े कर रहे है, ये सब करने के लिए शाहरुख खान ने मोटी रकम दी है,?
जिसके पास पैसा है उसके बेटे की बेल भी हो जाती है’, आर्यन केस पर बोले ओवैसी..ओवैसी ने कहा कि जिसके पास पैसा है उसके बेटे की बेल भी हो जाती है और बेल की हियरिंग भी हो जाती है. महाराष्ट्र में दलित और मुसलमानों के खिलाफ ट्रायल्स चल रहे हैं उसके लिए कौन बोलेगा? मुझे इन दौलतमंदों से कुछ लेना देना नहीं है, दौलत से ही हमको इन्साफ मिलेगा क्या?