अगर Ratan Tata के हाथों में आया Air India तो बड़ा फैसला ले सकता है टाटा ग्रुप

0
32

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

यदि टाटा ग्रुप सफलतापूर्वक एअर इंडिया का अधिग्रहण कर लेता है, तो वह अपने सभी मौजूदा एयरलाइंस कारोबार को एक यूनिट के तहत लाने के तरीकों पर काम सकता है।

एअर इंडिया का अधिग्रहण करने के मामले में सबसे आगे चल रहे समूहों में से एक टाटा ग्रुप अपने सभी एयरलाइन कंपनि‍यों को एक यूनिट के तहत लाने की संभावना पर विचार कर रहा है। शीर्ष अधिकारियों के साथ बात करने के बाद द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अगर यह राष्ट्रीय वाहक के लिए सफल बोलीदाता के रूप में उभरती है तो समूह ने शुरू में एअर एशि‍या इंडिया को एयर इंडिया के तहत लाने का प्रस्ताव रखा है। बाद के चरण में विस्‍तारा को भी इसमें शामिल किया जा सकता है। टाटा ग्रुप की इस सिंगापुर एयरलाइंस कंपनी में 49 फीसदी हिस्सेदारी है।

Facebook Comments Box