NCB के हत्थे चढ़ा दाऊद इब्राहिम का करीबी गुर्गा मोस्ट वांटेड अपराधी अज़ीम भाऊ जो नेपाल के रास्ते मलेशिया भागने वाला था,NCB समीर वानखड़े टीम ने नवी मुंबई से धर दबोचा पढ़े पूरी ख़बर.

0
92

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के एक गुर्गे को नवी मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. एनसीबी कई दिनों से उसकी तलाश कर रही थी और आखिरकार कल शाम नवी मुंबई में छापेमारी कर इसको धर दबोचा.

पकड़े गए आरोपी का नाम अजीम भाऊ उर्फ मोहम्मद अजीम अबू सलीम है.

मुंबई एससीबी के मुताबिक अजीम खुद एक बड़ा गैंगस्टर है, जो लोगों से एक्सटॉर्शन हफ्ता वसूलने, फ्लैट कब्ज़ा, करने बोरी मोहल्ले SBUT प्रोजेक्ट में जबरदस्ती लोगो के घर खाली कराना, फिरोति लेना, डकैती, के साथ-साथ ड्रग्स की तस्करी बहुत बड़ा नाम था. एनसीबी के अधिकारी ने बताया कि अजीम के खिलाफ मुंबई और ठाणे के कई पुलिस स्टेशन में एक्सटॉर्शन और रॉबरी के मामले दर्ज हैं. मुंबई के कई ड्रग्स पेडलर इसके संपर्क में थे और अजीम मुंबई और अन्य जगहों पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की प्रॉपर्टी की देखभाल करता था.

कुछ दिनों पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुम्ब्रा और गोरेगांव में 20 किलो के करीब एमडी और एफिड्रिन ड्रग्स की कन्साइनमेंट पकड़ी थी. जिसे मुम्बई समेत गुजरात में भी सप्लाई किए जाने की तैयारी थी. इस पूरे मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. इसी मामले की जांच में एनसीबी को दाऊद इब्राहिम की ड्रग्स सप्लाई के कारोबार और उसके सरगना मोहम्मद अजीम का सुराग मिला था.

अधिकारी के अनुसार मोहम्मद अजीम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का खास गुर्गा होने के साथ-साथ ड्रग्स सिंडीकेट का किंगपिन भी है. वो पकड़े जाने के डर से देश छोड़ने की तैयारी में था. इसी वजह से वो नवी मुंबई में छिपा हुआ था. जहां से एनसीबी की टीम ने उसे धर दबोचा. गिरफ्तारी के वक्त अजीम नशे की हालत में एक कमरे को हाइड आउट बनाकर छिपा हुआ था. एनसीबी ने गिरफ्तारी के वक्त उसके पास से कमर्शियल क्वांटिटी में ड्रग्स भी बरामद की है.

उस पर पहले ANC मुंबई नागपाड़ा पुलिस स्टेशन, जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन, अपराध शाखा और एंटी-एक्सटॉर्शन सेल जैसे विभिन्न पुलिस स्टेशनों / इकाइयों में 302,307,326 आईपीसी और 436 आईपीसी के मामले दर्ज किए गए थे।

88/2021 और वह इस मामले में वांछित है।  इस मामले में, एनसीबी मुंबई ने 2.05 किलोग्राम मेफेड्रोन, 3.9 किलोग्राम एफेड्रिन और 45 ग्राम चरस जब्त किया और 14.09.2021 को मुंब्रा और पुणे से 04 लोगों को गिरफ्तार किया। NCB MZU के एनसीबी सीआर नंबर 32/2021 में भी वांछित है।
आगे की जांच जारी है।
सादर,
(समीर वानखेड़े, आईआरएस)
आंचलिक निदेशक
एनसीबी, मुंबई

Facebook Comments Box