मुंह में छुपाकर ला रहे थे 1 किलो सोना, कस्टम वालों के सामने सारी चालाकी धरी रह गई. स्मगलिंग का विचित्र तरीका

0
34

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

स्मगलर्स, अजीब-अजीब तरह से सोने और दूसरी महंगी धातुओं की स्मगलिंग करते हैं। लेकिन भैया, कस्टम अधिकारी भी ऐसे स्मगलर्स को पकड़ने में उस्ताद होते हैं। ताजा मामला दिल्ली एयरपोर्ट का है। यहां सोने की स्मगलिंग के आरोप में दो बंदो को गिरफ्तार किया गया। दरअसल, दोनों शख्स अपने मुंह के अंदर लगभग 1 किलोग्राम सोना छुपाकल ला रहे थे। लेकिन जब कस्टम वालों ने उनकी तलाशी ली तो बंदो की सारी चालाकी धरी की धरी रह गई।

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई से ग्रीन चैनल में आ रहे उज्बेकिस्तान के 2 नागरिकों को इंदिरा गांधी हवाईअड्डे पर पकड़ गया। तलाशी लेने पर इनके मुंह से 951 ग्राम सोना और एक धातु की चेन बरामद की गई। इन्होंने दांतों के ऊपर सोना चढ़ाया हुआ था और चेन मुंह में रखी हुई थी। सोने को जब्त कर लिया गया। दिल्ली कस्टम जोन ने बताया कि यह मामला 28 अगस्त की रात का है।

Facebook Comments Box