उत्तर प्रदेश…..थाना हैदराबाद क्षेत्र के गांव बिहारीपुर में गुरुवार दोपहर आसमान पर गश्त करता हेलीकॉप्टर नीचे उतर गया। हेलीकॉप्टर की गन्ने के खेत के पास लैंडिंग कराई गई। यह नजारा देखकर वहां आसपास काम कर रहे किसानों में भदगड़ मच गई। करीब 15 मिनट बाद हेलीकॉप्टर फिर से उड़ गया। हेलीकॉप्टर वायुसेना का था। बताया जा रहा है कि इमरजेंसी लैंडिंग की ट्रेनिंग को लेकर हेलीकॉप्टर यहां उतारा गया था। इलाके में इसकी चर्चा गर्म है।
मोहम्मदी इंस्पेक्टर बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि वायुसेना के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग गुरुवार को होनी थी। उसके लिए पुलिस की टीम और अन्य अधिकारी मोहम्मदी क्षेत्र के तय स्पॉट गांव साहबगंज में थे। पर दोपहर के वक्त आया हेलीकॉप्टर कुछ दूर उतर गया। किसी तरह जानकारी ग्रामीणों को भी लग गई तो वह भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। दोपहर करीब डेढ़ बजे आसमान में एक हेलीकॉप्टर दिखाई दिया। हेलीकॉप्टर वायुसेना का लग रहा था। लेकिन हेलीकॉप्टर साहबगंज में न उतरकर पास के गांव बिहारीपुर में उतरा। बताया जाता है कि हेलीकॉप्टर से पांच सशस्त्र जवान उतरे और कठिना नदी की तरफ चले गए। हेलीकॉप्टर देखने के लिए यहां भी भीड़ जमा होने लगी।
भीड़ जब तक जुट पाती इससे पहले ही जवान वापस लौटे और हेलीकॉप्टर उड़ गया। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर का हैदराबाद में उतारना जवानों की ट्रेनिंग का एक हिस्सा था। इमरजेंसी लैंडिंग को लेकर यहां हेलीकॉप्टर को अचानक उतारा गया। हेलीकॉप्टर का आना क्षेत्र में तेजी से फैल गया और चर्चा का विषय बन गया। हेलीकॉप्टर के चले जाने के बाद भी काफी देर तक ग्रामीणों का आना-जाना लगा रहा। यहां के किसान सतनाम सिंह ने बताया कि एक दिन पहले भी एक हेलीकॉप्टर इधर आया था और बस्ती के बहुत करीब आकर फिर उड़ गया था। संभवत: वह स्पॉट चेक करने आया होगा।